Hetmyer six against haris rauf
Advertisement
VIDEO: हेटमायर ने भी कर दी हारिस रऊफ की कुटाई, खड़े-खड़े मारा झन्नाटेदार सिक्स
By
Shubham Yadav
August 02, 2024 • 13:04 PM View: 481
द हंड्रेड 2024 के दसवें ग्रुप-स्टेज मैच में लंदन स्पिरिट का सामना वेल्श फायर से हुआ और इस लो स्कोरिंग मैच को लंदन की टीम ने तीन विकेट से जीत लिया। इस मैच में लंदन की टीम को जीत के लिए सिर्फ 95 रनों की जरूरत थी लेकिन एक समय लंदन का स्कोर सात विकेट पर 89 रन था और ऐसा लग रहा था कि ये मैच लंदन की टीम हार भी सकती है लेकिन वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
हेटमायर ने अंत तक नाबाद रहते हुए 21 गेंदों में 30 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसमें से एक छक्का उन्होंने वेल्श फायर के सबसे सफल गेंदबाज हारिस रऊफ को भी मारा। हारिस रऊफ ने इस मैच में 3 विकेट लिए लेकिन अपनी टीम को जीत ना दिला सके।हेटमायर ने रऊफ की बॉलिंग पर जो छक्का लगाया वो इस मैच का हाइलाइट बन गया।
Advertisement
Related Cricket News on Hetmyer six against haris rauf
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement