Ilt20 full schedule
Advertisement
आईएलटी20 का यूएई में 13 जनवरी से होगा आगाज, इन 2 टीम के बीच होगा पहला मैच
By
IANS News
January 02, 2023 • 22:48 PM View: 1021
फरवरी 2021 में अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले एक नए रोमांचक टी20 लीग इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) को मंजूरी दी थी, लेकिन कोविड पाबंदियों के चलते इसे लागू करने में एक साल लग गया। अब दुबई में 13 जनवरी से इसकी धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है।
पहले सीजन के लिए फिक्स्चर की घोषणा की गई है, जिसमें दुबई कैपिटल्स 13 जनवरी को पहले मैच में अबु धाबी नाइट राइडर्स के साथ भिड़ेगी। नई लीग का फाइनल 12 फरवरी को खेला जाएगा। सभी छह टीमें, जिसमें दुबई कैपिटल्स, अबु धाबी नाइट राइडर्स, गल्फ जायंट्स, एमआई अमीरात, शारजाह वारियर्स और डेजर्ट वाइपर शामिल हैं, लीग चरण के दौरान दो बार एक-दूसरे का सामना करेंगे, जिसके बाद चार प्ले-ऑफ मैच होंगे।
TAGS
ILT20 Full Schedule ILT20
Advertisement
Related Cricket News on Ilt20 full schedule
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement