Ire vs sco
VIDEO: स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ ने जड़ा लंबा छक्का, मैदान के बाहर गिरी गेंद
टी-20 वर्ल्ड कप के राउंड 1 का सातवां मुकाबला स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच होबार्ट में खेला गया था जहां स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज़ माइकल जोन्स का तूफान देखने को मिला। स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद जोन्स ने 156.36 की स्ट्राइक रेट से आयरलैंड के गेंदबाज़ों की पिटाई करते हुए 86 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान माइकल जोन्स ने एक मॉन्स्टर छ्क्का जड़ा जिसे देखर सभी के होश उड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
माइकल जोन्स के बैट से यह शॉट स्कॉटलैंड की पारी के 11वें ओवर में निकला। आयरलैंड के लिए स्टार गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल गेंदबाज़ी कर रहे थे, ओवर की चौथी गेंद उन्होंने लेंथ पर डिलीवर की। इस गेंद के लिए बल्लेबाज़ पूरी तरह तैयार था। जोन्स ने लेंथ गेंद पर पूरी ताकत से पुल शॉट खेला। यह गेंद बल्लेबाज़ के बैट से टकराकर काफी ऊंची हवा में गई। गेंद ने 98 मीटर की दूरी तय की और इसी दौरान वह मैदान के बाहर पहुंच गई।