ओडिशा क्रिकेट के लिए बुधवार, 24 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक बन गया। दरअसल, ओपनिंग बल्लेबाज स्वस्तिक सामल ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ अलूर में यादगार पारी खेलकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 169 गेंदों पर 212 रन ठोकते हुए न केवल अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट में ओडिशा की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया।
सामल की ये पारी विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी रही। उन्होंने इस दौरान यशस्वी जायसवाल के 2019 में बनाए गए 203 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत ओडिशा ने अपने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो सौराष्ट्र जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।