Jack wildermuth
Riley Meredith ने फेंका आग उगलता यॉर्कर, Jack Wildermuth के उड़ गए तोते; देखें VIDEO
Riley Meredith Yorker Video: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) अपनी रफ्तार से तहलका मचाकर विपक्षी बल्लेबाज़ों के विकेट चटकाते हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, BBL के 15वें सीजन (BBL 2025-26) का 35वां मुकाबला बुधवार, 14 जनवरी को ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेंस (Bribane Heat vs Hobart Hurricanes) के बीच निंजा स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 29 साल के रिले मेरेडिथ ने एक सनसनाते यॉर्कर से ब्रिस्बेन हीट क सालमी बल्लेबाज़ जैक वाइल्डरमुथ (Jack Wildermuth) का विकेट निकाला है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना ब्रिस्बेन हीट की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिली। यहां रिले मेरेडिथ होबार्ट हरिकेंस के लिए अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के 32 साल के अनुभवी बल्लेबाज़ जैक वाइल्डमुथ को सरप्राइज किया और 146 KPH की रफ्तार से एक सटीक यॉर्कर डालकर सफलता हासिल की।
Related Cricket News on Jack wildermuth
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56