James bracey catch
VIDEO: 593 रन चेज़ करने के लिए चाहिए था 1 बॉल पर 1 रन, लेकिन विकेटकीपर के करिश्माई कैच ने बदल दिया माहौल
क्रिकेट फैंस के दिलों से अभी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का खुमार उतरा भी नहीं था कि उन्हें काउंटी क्रिकेट में भी एक बवाल मैच देखने को मिल गया। काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न टू के 34वें मुकाबले में ग्लैमोर्गन और ग्लूस्टरशायर के बीच खेला गया मुकाबला नाटकीय रूप से टाई हो गया। बुधवार (3 जुलाई) को ग्लैमोर्गन को जीत के लिए 593 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन ग्लूस्टरशायर के खिलाफ मैच में वो 592 रन बनाकर ऑलआउट हो गए और ये मैच टाई हो गया।
ग्लैमोर्गन को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन की जरूरत थी और उनके पास सिर्फ 1 विकेट बचा था। पहली चार गेंदों में मैसन क्रेन एक भी रन नहीं बना पाए जिसके चलते समीकरण 2 गेंदों में 2 रन तक जा पहुंचा। इसके बाद पांचवीं गेंद पर क्रेन ने एक रन लेकर जेमी मैकइलरॉय को स्ट्राइक दे दी। अब ग्लैमोर्गन की टीम इतिहास रचने से केवल एक रन दूर थी लेकिन अजीत सिंह डेल की गेंद पर मैकइलरॉय के बल्ले का किनारा लग गया और विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी ने एक करिश्माई कैच लपककर इस मैच को टाई करा दिया।