Jasia akhtar
WPL: पिता थे मजदूर, बेटी ने घर छोड़कर क्रिकेट में कमाया नाम; आसान नहीं रही DC की कश्मीरी खिलाड़ी जासिया अख्तर की कहानी
Jasia Akhtar WPL 2023: वुमेंस आईपीएल 2023 यानी 13 फरवरी 2023 का दिन, कई वुमेंस क्रिकेटर के लिए यादगार दिन बन चुका है। यहां कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली, जिनमें से एक हैं 34 वर्षीय जम्मू कश्मीर में रहने वाली जासिया अख्तर। जी हां, जासिया अख्तर को भी आईपीएल ऑक्शन में खरीदार मिला है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा, लेकिन जासिया अख्तर के लिए यह दिन कई काली रातों के बाद आया। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जासिया से जुड़ी कहानी के बारे में बताने की कोशिश करेंगे।
मजदूर थे पिता, बेटी ने क्रिकेट के लिए छोड़ा घर: जासिया अख्तर एक गरीब परिवार से आती है। उनके पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे, जिस वजह से उन्हें शुरूआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जासिया जम्मू कश्मीर से आती है, लेकिन यहां उनके लिए क्रिकेट में करियर बनाने के मौके काफी कम थे, ऐसे में जम्मू कश्मीर की इस बेटी से अपना घर, शहर छोड़कर पंजाब जाने का फैसला किया।
Related Cricket News on Jasia akhtar
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago