Advertisement
Advertisement

Keir starmer

अगर 4 जुलाई को इंग्लैंड को नया PM मिला तो सचिन तेंदुलकर के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे जेम्स
Image Source: Google
Advertisement

अगर 4 जुलाई को इंग्लैंड को नया PM मिला तो सचिन तेंदुलकर के एक अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे जेम्स एंडरसन

By Charanpal Singh Sobti June 06, 2024 • 15:49 PM View: 1434

ब्रिटेन का पीएम कोई भी हो भला उससे क्रिकेट के रिकॉर्ड का क्या नाता- इसलिए एक बार तो ऐसा ही लगेगा कि ये हेडिंग गलत है। सच्चाई ये है कि ये सच है बशर्ते जो ख़बरें मीडिया में आ रही हैं वे सच साबित हों। यहां ब्रिटेन की राजनीति की चर्चा नहीं कर रहे पर अगर कीर स्टारमर (Keir Starmer) 4 जुलाई को चुनाव जीत गए और नए पीएम बने तो वे ब्रिटेन के ऐसे 8 वें पीएम होंगे जिनके कार्यकाल में जेम्स एंडरसन (James Anderson Eight PM) ने टेस्ट खेला। जब भी एंडरसन के करियर की चर्चा होती है तो ये तो कहा जाता है कि उनका करियर बड़ा लंबा और प्रभावशाली है पर कोई भी ये ध्यान नहीं देता कि उनके 22 मई 2003 को लॉर्ड्स में डेब्यू से ब्रिटेन 7 पीएम देख चुका है। 

 

टाइम लाइन भी बड़ी मददगार बन रही है इस रिकॉर्ड के लिए। ये पहले तय हुआ कि जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में इस इंग्लिश समर के पहले टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होंगे- चुनाव 4 जुलाई को और लॉर्ड्स टेस्ट 10 जुलाई से शुरू होगा। जिमी के टेस्ट करियर में अब तक के 7 पीएम- टोनी ब्लेयर, गॉर्डन ब्राउन, डेविड कैमरून, थेरेसा मे, बोरिस जॉनसन, एलिजाबेथ ट्रस एवं ऋषि सुनक। इस लिस्ट में सबसे मजेदार नाम एलिजाबेथ ट्रस का है। वे 6 सितंबर 2022 को पीएम बनीं और सिर्फ 49 दिन ही पीएम रहीं- इन 49 दिन में भी जिमी ने एक टेस्ट खेल लिया। वह टेस्ट भी मानो रिकॉर्ड बनाने में मदद के लिए ही खेला गया- ओवल में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट था 8 से 12 सितंबर तक- पहला दिन बारिश में निकल गया, क्वीन की मौत से दूसरे दिन खेले नहीं- खैर उसके बाद टेस्ट हुआ और एंडरसन ने 3 विकेट भी लिए। इस तरह हर पीएम के सामने टेस्ट में विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है उनका। ये लॉर्ड्स में आगे बढ़ेगा या नहीं- ये टेस्ट से पता चलेगा। 

Advertisement

Related Cricket News on Keir starmer