Laura marsh
Advertisement
इंग्लैंड की स्पिनर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कारण है बहुत चौंकाने वाला
By
Saurabh Sharma
August 13, 2020 • 13:34 PM View: 4051
लंदन, 13 अगस्त | इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की आफ स्पिनर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 33 साल की मार्श ने पिछले साल दिसंबर में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था और अब उन्होंने हर तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, जिसके पीछे प्रमुख कारण द हंड्रेड क्रिकेट लीग का स्थगित होना है।
मार्श ने ट्विटर पर कहा, " मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इस साल द हंड्रेड प्रतियोगिता के रद्द होने के बाद मुझे लगता है कि संन्यास लेने का सही समय है। मैं उन सभी टीमों और संगठनों को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिनके लिए मैंने प्रतिनिधित्व किया है।"
Advertisement
Related Cricket News on Laura marsh
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement