Lauren filer
ऐसी ही OUT हो सकती थीं सेंचुरियन बेथ मूनी! Filer ने Killer बॉल से किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
Lauren Filer Bowled Beth Mooney Video: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वुमेंस क्रिकेट टीम (AU-W vs EN-W Test) के बीच एशेज सीरीज का एकमात्र टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) ने शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि बेथ मूनी इंग्लिश बॉलर्स के सामने बेहद आसानी से रन बना रहीं थीं, लेकिन तभी लॉरेन फाइलर (Lauren Filer) ने करिश्मे को अंज़ाम दिया और एक जादुई बॉल डालकर मूनी का विकेट झटका।
ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 130वें ओवर में देखने को मिली। बेथ मूनी एक छोर को संभालते हुए बैटिंग कर रहीं थीं और अपनी सेंचुरी भी पूरी कर चुकी थी। ऐसे में इंग्लिश कैप्टन हीथर नाइट ने अपनी यंग पेसर लॉरेन फाइलर को गेंद सौंपा। इसके बाद 24 साल की फाइलर ने अपनी रफ्तार और लहराती गेंद से बवाल मचा दिया।
Related Cricket News on Lauren filer
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18