Maharashtra premier league 2025
VIDEO: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय', बीच मैदान पर गिर गए थे दोनों बैटर; फिर भी नहीं हुए रन आउट
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 (MPL 2025) का एलिमिनेटर मुकाबला बीते शुक्रवार, 20 जून को रायगढ़ रॉयल्स (Raigad Royals) और कोल्हापुर टस्कर्स (Kolhapur Tuskers) के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया था जहां रायगढ़ रॉयल्स की टीम ने 19.4 ओवर में 165 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जिसे देखकर आप भी कहोगे, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।'
ये पूरी घटना रायगढ़ रॉयल्स की इनिंग के दौरान घटी जिसका वीडियो खुद MPL T20Tournament के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ आत्मन पोरे की गेंद पर विक्की ओस्टवाल नाम का बैटर बॉल को पुश करते हुए शॉट खेलता है जिसके बाद वो अपने साथी के साथ एक रन लेने के लिए विकेटों के बीच दौड़ लगा देता है। यहां विपक्षी टीम का खिलाड़ी मिस फील्ड करता है जिसके चलते रायगढ़ रॉयल्स के दोनों बैटर फायदा उठाने के इरादे से एक और रन के लिए दौड़ जाते हैं।
Related Cricket News on Maharashtra premier league 2025
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago