Mamt
कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर भज्जी ने कोलकाता की मुख्यमंत्री पर किया तीखा हमला, कर डाली ये मांग
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पूरे देश में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश के तहत अब इस घटना की जांच CBI कर रही है। इस पर कई भारतीय क्रिकेटर्स जल्द से जल्द न्याय की मांग कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में हरभजन सिंह का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर न्याय में देरी पर चिंता व्यक्त की और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया।
सोशल मीडिया पर भज्जी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल को पत्र शेयर करते हुए लिखा कि, "कोलकाता रेप और हत्या की पीड़िता को न्याय में देरी पर गहरी पीड़ा के साथ, जिसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर रख दिया, मैंने पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और माननीय राज्यपाल को यह आग्राह करते हुए लिखा कि तेजी से और निर्णायक तरीके से काम हो।"
Related Cricket News on Mamt
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago