Mathew ford
Advertisement
दांबुला ऑरा ने एलपीएल में दूसरी जीत दर्ज की, गॉल ग्लैडिएटर्स को 4 विकेट से हराया
By
IANS News
December 20, 2022 • 15:50 PM View: 588
मैथ्यू फोर्ड के शानदार प्रदर्शन से दांबुला ऑरा ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2022 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने कुसल मेंडिस की टीम के 20 ओवरों में 129/8 रन बनाने के बाद गॉल ग्लैडिएटर्स को 4 विकेट से हरा दिया।
दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दांबुला ऑरा ने 5.4 ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। दांबुला ऑरा की शुरूआत खराब रही और उन्होंने शेवोन डेनियल (2) और लसिथ क्रोसपुले (4) को सिर्फ 11 रन पर गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स (34) और मैथ्यू फोर्ड (52) ने 79 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। फोर्ड ने छह चौके और दो छक्के लगाए, जबकि कॉक्स ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। ऑरा की जीत में सिकंदर रजा ने भी 17 रनों का योगदान दिया।
Advertisement
Related Cricket News on Mathew ford
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement