Mitchell starc trolled
'इस पर पैसे बर्बाद करने से अच्छा गरीब को दे देते', 4 ओवरों में 50 रन लुटाने वाले स्टार्क पर भड़के फैंस
आईपीएल 2024 के 31वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (Jos Buttler) के शतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायण (Sunil Narine) ने शतक जड़ा था लेकिन वो बेकार चला गया और इसकी वजह रहे जोस बटलर, जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए केकेआऱ के हर गेंदबाज की कुटाई की और शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
केकेआर के लिए इस मैच में सुनील नारायण ने शतक लगाया, एक कैच और 2 विकेट भी लिए लेकिन गेंदबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। इस मैच के बाद अगर किसी गेंदबाज की सबसे ज्यादा ट्रोलिंग हो रही है तो वो मिचेल स्टार्क हैं। स्टार्क ने इस मैच में अपने चार ओवर के कोटे में बिना कोई विकेट लिए 50 रन लुटा दिए। केकेआर के फैंस को उम्मीद थी कि वो बटलर को आउट करके उनकी टीम को मैच जिताएंगे लेकिन यहां बिल्कुल उलट हो गया और बटलर ने स्टार्क को रिमांड पर लेते हुए उनके ओवर में ही 18 रन लूटकर मैच छीन लिया।
Related Cricket News on Mitchell starc trolled
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56