Navika kumar
VIDEO: मैं कमेंट्री इसलिए करता हूं ताकि शहीद जवानों के बच्चों को पढ़ा सकूं: गौतम गंभीर
TIMES NOW, Frankly Speaking with Navika Kumar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतग गंभीर (Gautam Gambhir) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने एक जाने माने टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया और बताया कि वो कमेंट्री क्यों करते हैं। मालूम हो कि गौतम गंभीर को कमेंट्री के दौरान काफी ट्रोल किया गया था।
इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने गंभीर से पूछा जब दिल्ली में जलभराव होता है तब आप ट्वीट करते हैं, 'नादान परिंदे घर आजा' ये आपने किसको कहा था? गौतम गंभीर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे याद है जब मैंने एक बार पॉल्युशन पर मीटिंग मिस की थी और मैं कमेंट्री कर रहा था। तब आपने पूरे दिन शो चलाया कि क्या हमें इस तरह के MP की जरूरत है। तो आप एक बार यह भी चेक करवा लीजिए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कहां हैं अभी। जब पूरी दिल्ली डूब रही है।'
Related Cricket News on Navika kumar
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18