New zealand a vs india a
न्यूजीलैंड-ए ने पहले दिन बनाए पांच विकेट पर 221 रन
हेमिल्टन, 23 नवंबर - कप्तान विल यौंग (नाबाद 117) के शानदार शतक की मदद से न्यूजीलैंड-ए ने यहां सेडन पार्क में भारत-ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 221 रन का स्कोर बना लिया। यौंग 266 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के जड़ चुके हैं। उनके साथ थिओ वान वोएकॉम 92 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। SCORECARD
141 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद यौंग और वोएकॉम छठे विकेट के लिए अब तक 80 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
उनके अलावा हेमिश रदरफोर्ड ने नौ, टिम सिफर्ट ने 16, ग्लेन फिलिप्स ने सात और रचिन रविंद्र ने 16 रन बनाए। रदरफोर्ड नौ रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
भारत-ए की ओर से अब तक रजनीश गुरबनी और मोहम्मद सिराज ने दो-दो जबकि नवदीप सैनी ने एक विकेट अपने नाम किए हैं।
आईएएनएस
Related Cricket News on New zealand a vs india a
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18