Nikin jose
इंडिया ए की जीत में चमके हैंगरगेकर और सुदर्शन, पाकिस्तान ए को 8 विकेट से दी मात
एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के 12वें मैच में इंडिया ए ने राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) के 5 विकेट और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के शतक की मदद से पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंडिया ए ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पाकिस्तान ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 10 विकेट खोकर 205 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कासिम अकरम ने बनाये। उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 36 गेंद में 8 चौको की मदद से 36 रन का योगदान दिया। वहीं मुबासिर खान ने 28(38) रन का योगदान दिया। इंडिया ए की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट राजवर्धन हैंगरगेकर ने लिए। उनके अलावा 3 विकेट मानव सुथार ने अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट रियान पराग और निशांत सिंधु को मिले।
Related Cricket News on Nikin jose
-
फ्राइलिंक का शतक गया बेकार, कर्नाटक ने निकिन और रविकुमार के दम पर नामिबिया को चौथा वनडे 5…
कर्नाटक ने नामीबिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में नामीबिया के कप्तान जान फ्राइलिंक ने शतकीय पारी खेली थी लेकिन उनकी पारी बेकार ...