Niroshan dickwella banned
क्रिकेट जगत में आया भूचाल, डोपिंग टेस्ट में फेल हुआ ये स्टार श्रीलंकाई क्रिकेटर, सभी फॉर्मेट से कर दिया गया बैन
श्रीलंका नेशनल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोपिंग रोधी उल्लंघन के कारण डिकवेला को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन कर दिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाल ही में खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के दौरान डोपिंग रोधी शर्तों का उल्लंघन करने के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर यह एक्शन लिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जब तक जांच चल रही है, तब तक डिकवेला को खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
रिपोर्ट में पता चला है कि डिकवेला ने कथित तौर पर कोकीन का सेवन किया है और वह गंभीर जांच के दायरे में आ गए हैं। न केवल क्रिकेट खेलने बल्कि कीपर-बल्लेबाज को ट्रेनिंग सहित सभी खेल-संबंधी एक्टिविटीज से बैन कर दिया गया है। यह उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि इससे उनका करियर खतरे में पड़ सकता है।