Advertisement
Advertisement

Nottingham victims

एशेज 2023: काली पट्टी बांधकर क्यों खेलने उतरी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें?, वजह जानकर आपकी आँखो
Image Source: Google

एशेज 2023: काली पट्टी बांधकर क्यों खेलने उतरी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें?, वजह जानकर आपकी आँखों में आ जाएंगे आंसू

By Nitesh Pratap June 18, 2023 • 16:18 PM View: 731

बर्मिंघम के एजबेस्टन में एशेज 2023 के पहले मैच में नॉटिंघम हमले के पीड़ितों को सम्मान देने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर बांह में काली पट्टी पहने हुए नजर आये। वहीं मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों और अधिकारियों ने एक मिनट का मौन भी रखा। नॉटिंघम में ब्रिटिश भारतीय युवा मेडिकल छात्र ग्रेस ओ'माल्ली कुमार सहित तीन लोगों की छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई थी। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है। 

आपको बता दे कि कुमार प्रतिभाशाली एथलीट थी, वो इंग्लैंड की अंडर -18 हॉकी टीम को रिप्रेजेंट कर चुकी थी और वुडफोर्ड वेल्स क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट खेलती थी।  इसके अलावा एक और छात्र जिसकी हत्या हुई है उनका नाम बार्नबी वेबर था, और वो भी क्रिकेट खेलते थे। इस घटना के बाद, ईसीबी और सीए ने खुलासा किया कि खिलाड़ी पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने  के लिए काली पट्टी बांधेंगे। पहले दिन खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ और मैच अधिकारी भी काली पट्टी बांधे हुए नजर आये। 

Related Cricket News on Nottingham victims