Obstructing field
Advertisement
फिर शर्मसार हुआ क्रिकेट! U19 वर्ल्ड कप में मदद की और OUT हो गया इंग्लिश बल्लेबाज
By
Nishant Rawat
February 04, 2024 • 12:42 PM View: 11966
U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार (3 फरवरी) एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना घटी। दरअसल, ये मैच इंग्लैंड और जिम्बाब्वे की अंडर19 टीम (ENG U19 vs ZIM U19) के बीच खेला गया था जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज़ हमज़ा शेख (Hamza Shaikh) विपक्षी टीम की मदद करने के कारण ही अपना विकेट खो बैठे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके कारण क्रिकेट एक बार फिर शर्मसार हुआ है।
ये घटना इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में घटी। हमजा शेख ने गेंद को डिफेंस किया था। इसके बाद बॉल जमीन पर गिर गया जिसे विकेटकीपर उठाने के लिए आया। इंग्लिश खिलाड़ी ने मदद के लिए खुद गेंद को उठाकर विकेटकीपर को दे दिया, लेकिन यहां जिम्बाब्वे की टीम ने वो किया जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था।
Advertisement
Related Cricket News on Obstructing field
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement