Odi focus
मोंटी पनेसर का बड़ा दावा- 'इंग्लैंड में एक्सपोज़ होने से बचने के लिए कोहली ने छोड़ा टेस्ट क्रिकेट'
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का दावा है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें डर था कि इंग्लैंड में उनकी कमजोरी एक बार फिर उजागर हो जाएगी। पनेसर का मानना है कि कोहली अब ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों से जूझने लगे हैं और शायद इसी वजह से उन्होंने टेस्ट से संन्यास लिया।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोहली ने खुद को इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में एक्सपोज़ होने से बचाने के लिए शायद यह फैसला लिया। पनेसर ने कहा कि कोहली का ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों से संघर्ष अब और भी बढ़ गया है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में बाउंसी पिचों पर। और अब इंग्लैंड के स्विंगिंग कंडीशंस में उन्हें खुद पर भरोसा नहीं रहा होगा, इसलिए उन्होंने रिटायरमेंट को बेहतर रास्ता माना।
Related Cricket News on Odi focus
-
चैंपियंस ट्रॉफी हीरो वरुण चक्रवर्ती बोले- टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मगर 20 ओवर ही डाल सकता हूं
वरुण ने कहा, "मुझे टेस्ट खेलने का मन तो है, लेकिन मेरी बॉलिंग स्टाइल फिट नहीं बैठती। मैं तेज़ गति से बॉलिंग करता हूं, लगभग मीडियम पेस जैसी। टेस्ट में तो 20-30 ओवर लगातार डालने ...