Odi world cup 2011
2011 वर्ल्ड कप का हर मैच घर बैठकर देखा था, कप्तान रोहित शर्मा हुए भावुक
भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और इससे पहले जब यह मेगा इवेंट भारत में 2011 में हुआ था तब भारत ने इसे अपने नाम कर लिया था। भारत ने यह वर्ल्ड कप 2011 में अपने नाम किया था। अब इस पर वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इसके अलावा इस साल होने वाली वर्ल्ड कप पर भी अपनी उत्सुकता जाहिर की है।
रोहित ने कहा कि, "2011 हम सभी के लिए यादगार था, मुझे याद है कि मैंने इसे घर से देखा था, हर एक मैच, हर एक गेंद जो फेंकी और जो खेली जा रही थी। दो तरह की भावनाएं थीं, एक तो जाहिर तौर पर मैं इसका हिस्सा नहीं था, इसलिए मैं थोड़ा निराश था। मैंने फैसला किया कि मैं वर्ल्ड कप नहीं देखूंगा, लेकिन फिर, दूसरी याद जो मुझे याद है वह यह थी कि क्वार्टर फाइनल के बाद से भारत बहुत अच्छा खेल रहा था। आप जानते हैं, बड़ा क्वार्टर फाइनल पाकिस्तान के खिलाफ था। मैं जानता हूं कि इन गेम्स को खेलते समय इन सभी खिलाड़ियों पर कितना दबाव होता है। मैं केवल कल्पना ही कर सकता हूं कि उस समय और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में प्रत्येक खिलाड़ी को किस दबाव से गुजरना पड़ा होगा।"
Related Cricket News on Odi world cup 2011
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago