Onfield umpire goofup
WATCH: ऑनफील्ड अंपायर ने नहीं सुनी थर्ड अंपायर की बात, नॉटआउट को दिया आउट और फिर रुके नहीं रुकी हंसी
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो आपको शायद ही आमतौर पर देखने को मिलेगा। इस मैच में अंपायरिंग कर रही ऑन-फील्ड अंपायर क्लेयर पोलोसाक ने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज को शुरू में नॉटआउट दिया और जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया तो भी बल्लेबाज नॉटआउट ही थी लेकिन जब थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपने फैसले पर टिके रहने के लिए कहा तो गलती से अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी।
ये घटना अफ्रीकी पारी के 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिली जब बल्लेबाज सुने लुस को अंपायर क्लेयर ने नॉट आउट दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिव्यू लिया, लेकिन इसका भी फैसले पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि रिप्ले में साफ देखा जा सकता था कि स्वीप शॉट का प्रयास करते समय गेंद ऑफ-स्टंप की लाइन के बाहर लुस के पैड्स से टकराई थी। हालांकि, जब तीसरे अंपायर ने पोलोसाक को अपने मूल निर्णय पर कायम रहने के लिए कहा, तो मैदानी अंपायर ने गलती से लुस को आउट करार दे दिया।
Related Cricket News on Onfield umpire goofup
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18