Pak vs ban 2nd test
पहले टेस्ट में BAN से मिली करारी हार के बाद PAK दूसरे टेस्ट में कर सकता है बड़े बदलाव, अबरार समेत इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी मात दे दी थी। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट की जो प्लेइंग इलेवन चुनी गयी थी उस पर काफी सवाल खड़े किये गए थे उसमें एक भी स्पिनर को जगह नहीं दी गयी थी। ऐसे में उस चीज से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने रावलपिंडी में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अपने मुख्य स्पिनर अबरार अहमद को टीम में वापस बुला लिया है। दूसरे टेस्ट के लिए अबरार के साथ बल्लेबाज कामरान गुलाम और ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी टीम में शामिल किया गया हैं। अब प्लेइंग XI से कौन बाहर जाएगा ये देखना दिलचस्प रहेगा।
बांग्लादेश ए के खिलाफ शाहीन्स की ओर से खेलने के लिए पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा के बाद अबरार अहमद और कामरान गुलाम को रिलीज कर दिया गया। विशेष रूप से, पहले टेस्ट में अबरार की अनुपस्थिति हैरान कर देने वाली थी क्योंकि वह टेस्ट टीम में पाकिस्तान के एकमात्र स्पिनर थे। लेकिन पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद 4 तेज गेंदबाजों के साथ गए।