Advertisement
Advertisement
Advertisement

Pt usha

National Athletics Championship for the Blind commences in Delhi
Image Source: IANS
Advertisement

नेत्रहीनों के लिए 22वीं ऊषा राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप नई दिल्ली में शुरू

By IANS News December 14, 2022 • 21:26 PM View: 534

नेत्रहीनों के लिए देश के सबसे बड़े खेल आयोजन ऊषा नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 22वां संस्करण, बुधवार को त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में शुरू हुआ। इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (आईबीएसए) द्वारा द्वि-वार्षिक रूप से आयोजित यह चैंपियनशिप, देश में एथलीटों की सच्ची भावना का उत्सव मनाएगा, जिसमें अगले तीन दिनों में 336 से अधिक अवार्डस जीते जाएंगे।

14 से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, माननीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया, जिन्होंने कॉफी-टेबल बुक, द प्ले ऑफ डॉट्स का भी विमोचन किया। यह किताब उन गुमनाम नायकों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालती है जिनके संघर्षों पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है। त्यागराज स्टेडियम में जबर्दस्त ऊर्जा देखने को मिली, क्योंकि देशभर से 550 प्रतिभागी फील्ड स्पोर्ट्स और रिले रेस जैसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के शुभारंभ के लिए एकत्रित हुए थे।

Advertisement

Related Cricket News on Pt usha