R ashwin hindi language
'हिंदी इंडिया की राष्ट्रीय भाषा नहीं है', ये कहकर बुरा फंस गए रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद काफी सुर्खियों में रहे थे लेकिन अब वो अपने एक बयान की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में बोलते हुए स्टार क्रिकेटर ने अपने करियर और भारत में हिंदी की स्थिति दोनों पर अपनी टिप्पणियां की लेकिन हिंदी भाषा पर दिया गया उनका बयान फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
एक कॉलेज के स्नातक समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए अश्विन ने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है। अश्विन ने छात्रों से पूछा कि क्या कोई हिंदी में सवाल पूछने में रुचि रखता है, अगर उन्हें अंग्रेजी या तमिल में दक्षता नहीं है, तो भीड़ चुप हो गई, जिसके बाद स्पिनर ने ये बात कही। इस दौरान अश्विन ने भारत में भाषा के मुद्दे को उठाया। छात्रों से भाषा वरीयता के आधार पर उन्हें स्वीकार करने के लिए कहने के बाद, उन्होंने हिंदी का उल्लेख करने पर प्रतिक्रियाओं में अंतर देखा।