Rahul dravid age
'कांच के टुकड़ों पर चलने को तैयार रहते थे राहुल द्रविड़', जानें द वॉल के चट्टान बनने की कहानी
Rahul Dravid Age: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 11 जनवरी 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जन्मे राहुल द्रविड़ को दुनिया 'द वॉल' के नाम से भी जानती है। द वॉल मतलब चट्टान। राहुल द्रविड़ जब-जब क्रीज पर मैदान पर आते तो चट्टान की तरह एक छोर पर टिक जाते थे। विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए राहुल द्रविड़ का डिफेंस तोड़ पाना हमेशा से ही टेढ़ी-खीर रहा था। राहुल द्रविड़ को द वॉल उपनाम एक एड एंजेसी के शूट के दौरान दिया गया था तभी से उन्हें द वॉल या फिर चट्टान के नाम से जाना जाता है।
आक्रमकता देखनी है तो द्रविड़ की आंखों में देखो: '15 मिनट में राहुल द्रविड़ का विकेट लेना है। अगर नहीं ले पाए तो बाकी 10 खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करना' ये शब्द हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के जो भारत-आस्ट्रेलिया मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए कहते थे। मैथ्यू हेडन ने राहुल द्रविड़ के बारे में कहा था, 'क्रिकेट के मैदान पर जो हो रहा है वह आक्रमकता नहीं है, आक्रमकता देखनी है तो उसे राहुल द्रविड़ की आंखों में देखिए।'
Related Cricket News on Rahul dravid age
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago