Advertisement

'कांच के टुकड़ों पर चलने को तैयार रहते थे राहुल द्रविड़', जानें द वॉल के चट्टान बनने की कहानी

टीम इंडिया के हेडकोच Rahul Dravid आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। राहुल द्रविड़ का डिफेंस तोड़ पाना विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए नामुमकिन रहता था।

Advertisement
Cricket Image for Happy Birthday Rahul Dravid Rahul Dravid Age
Cricket Image for Happy Birthday Rahul Dravid Rahul Dravid Age (Rahul Dravid birthday)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 11, 2023 • 03:27 PM

Rahul Dravid Age: पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 11 जनवरी 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जन्मे राहुल द्रविड़ को दुनिया 'द वॉल' के नाम से भी जानती है। द वॉल मतलब चट्टान। राहुल द्रविड़ जब-जब क्रीज पर मैदान पर आते तो चट्टान की तरह एक छोर पर टिक जाते थे। विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए राहुल द्रविड़ का डिफेंस तोड़ पाना हमेशा से ही टेढ़ी-खीर रहा था। राहुल द्रविड़ को द वॉल उपनाम एक एड एंजेसी के शूट के दौरान दिया गया था तभी से उन्हें द वॉल या फिर चट्टान के नाम से जाना जाता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 11, 2023 • 03:27 PM

आक्रमकता देखनी है तो द्रविड़ की आंखों में देखो: '15 मिनट में राहुल द्रविड़ का विकेट लेना है। अगर नहीं ले पाए तो बाकी 10 खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करना' ये शब्द हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के जो भारत-आस्ट्रेलिया मैच के दौरान अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए कहते थे। मैथ्यू हेडन ने राहुल द्रविड़ के बारे में कहा था, 'क्रिकेट के मैदान पर जो हो रहा है वह आक्रमकता नहीं है, आक्रमकता देखनी है तो उसे राहुल द्रविड़ की आंखों में देखिए।'

Trending

नवजोत सिंह सिद्धू ने कही थी दिल छू लेने वाली बात: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था, 'राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी करना सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करने से ज्यादा मुश्किल था।' नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, 'अगर उनकी टीम को इसकी जरूरत है तो राहुल द्रविड़ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टूटे कांच के टुकड़ों पर भी चलने को तैयार हो जाएं।'

12 घंटे क्रीज पर बिताकर पाकिस्तानियों के छुड़ाए पसीने: कोलकाता के ईडेन गार्डेन में साल 2001 में राहुल द्रविड़ के बल्ले से निकली 180 रनों की पारी तो फैंस को याद होगी। लेकिन, साल 2004 में रावलपिंडी में खेली गई द वॉल के बल्ले से 270 रनों की पारी को शायद ही कभी कोई पाकिस्तानी भूल पाए। इस पारी के दौरान राहुल द्रविड़ ने 12 घंटे क्रीज पर बिताए थे।

यह भी पढ़ें: 'जब खौफ ने टेके रिकी पोंटिंग के सामने घुटने', बिना हेलमेट पहने 160kph की गेंद खेलने पहुंचे पंटर

कुछ ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर: राहुल द्रविड़ के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो द वॉल ने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेला। टेस्ट क्रिकेट में 52.31 की औसत से 13288 रन 36 शतक वहीं वनडे क्रिकेट में राहुल ने 12 शतकों की मदद से 10889 रन बनाए। राहुल द्रविड़ ने 89 आईपीएल मैच भी खेले हुए हैं।

Advertisement

Advertisement