Rashid khan 101 meter six
Advertisement
VIDEO: राशिद खान ने लूटी महफिल, द हंड्रेड में मारा 101 मीटर लंबा सिक्स
By
Shubham Yadav
July 30, 2024 • 12:14 PM View: 412
सोमवार (29 जुलाई) को हंड्रेड 2024 में खेले गए 7वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 1 रन से हरा दिया। ट्रेंट रॉकेट्स की इस जीत में राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई। राशिद ने इस मैच में गेंद से तो दो विकेट लिए ही लेकिन साथ ही बल्ले से भी उपयोगी 15 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने दो गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
इन दो छक्कों में टॉम हार्टले के खिलाफ़ लगाया गया 101 मीटर लंबा छक्का भी शामिल रहा। बाएं हाथ के स्पिनर हार्टले ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली। ये एक फ्लाइटेड डिलीवरी थी और राशिद ने इस गेंद पर अपनी पूरी जान झोंकते हुए डीप मिड-विकेट क्षेत्र के ऊपर से एक विशाल छक्का मार दिया। बाद में इस छक्के की दूरी देखी गई तो ये छक्का 101 मीटर लंबा था।
Advertisement
Related Cricket News on Rashid khan 101 meter six
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement