सोमवार (29 जुलाई) को हंड्रेड 2024 में खेले गए 7वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 1 रन से हरा दिया। ट्रेंट रॉकेट्स की इस जीत में राशिद खान ने अहम भूमिका निभाई। राशिद ने इस मैच में गेंद से तो दो विकेट लिए ही लेकिन साथ ही बल्ले से भी उपयोगी 15 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने दो गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
इन दो छक्कों में टॉम हार्टले के खिलाफ़ लगाया गया 101 मीटर लंबा छक्का भी शामिल रहा। बाएं हाथ के स्पिनर हार्टले ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली। ये एक फ्लाइटेड डिलीवरी थी और राशिद ने इस गेंद पर अपनी पूरी जान झोंकते हुए डीप मिड-विकेट क्षेत्र के ऊपर से एक विशाल छक्का मार दिया। बाद में इस छक्के की दूरी देखी गई तो ये छक्का 101 मीटर लंबा था।
Rashid Khan is showing off his skills at Emirates Old Trafford! #TheHundred | @rashidkhan_19 pic.twitter.com/rEaabmmemc
— The Hundred (@thehundred) July 29, 2024
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने 100 गेंदों में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए। विकेटकीपर टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 45 रन बनाए। जबकि ओरिजिनल्स के लिए टॉम हार्टले ने 20 गेंदों में 25 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। सिकंदर रजा ने भी गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए।