Richard hadlee birthday
'कैच ऑफ द सेंचुरी' पकड़ने वाला खिलाड़ी, कपिल देव ने जिसकी तुलना कंप्यूटर से कर दी
Happy Birthday Richard Hadlee: स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले सर रिचर्ड जॉन हैडली आज 3 जुलाई, 2024 के दिन अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। हैडली क्रिकेट खेलने वाले अब तक के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। न्यूजीलैंड में जन्मे हैडली क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन इसके साथ ही वो अपने खेल के दिनों में इमरान खान, कपिल देव और इयान बॉथम के साथ शीर्ष चार ऑलराउंडरों में भी शामिल थे। पूरा हैडली परिवार न्यूजीलैंड के लिए सर्वोच्च स्तर पर क्रिकेट खेल चुका है। उनके पिता वाल्टर हैडली देश के पूर्व टेस्ट कप्तान थे जबकि उनके भाई - डेल हैडली और बैरी हैडली - राष्ट्रीय टीम में खेल चुके हैं। हैडली की पूर्व पत्नी करेन मार्श ने भी 1978 के महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था।
हैडली टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ भी हैं। सर रिचर्ड हैडली ने कुल 86 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 431 विकेट और 3124 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 115 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 158 विकेट लिए और 1751 रन बनाए। हैडली ने नॉटिंघमशायर के लिए 148 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14.51 की शानदार औसत से 622 विकेट लिए। इस दौरान उनके हरफनमौला कौशल का भी प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 11 शतकों सहित 5854 रन भी बनाए। 6 फीट 1 इंच का ये क्रिकेटर वनडे में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाला पहला क्रिकेटर भी है।