Richard seletswane
ICC Under 19 World Cup 2024: सचिन और कप्तान उदय के दम पर इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराते हुए फाइनल में बनाई जगह
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया ने सचिन दास (Sachin Dhas) और कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) के अर्धशतकों की मदद से साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इंडिया लगातार पांचवें U19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 27 रन एक्स्ट्रा के रूप में दिए। फाइनल में इंडिया का मुकाबला 8 फरवरी को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच के विजेता से होगा। फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने बनाये। उन्होंने 102 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 100 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। प्रिटोरियस और सेलेट्सवेन ने 72 (133) रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। कप्तान जुआन जेम्स ने 19 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये। ट्रिस्टन लुस 12 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे। राज लिम्बानी ने इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। मुशीर खान के खाते में एक विकेट गया। एक-एक विकेट नमन तिवारी और सौम्य पांडे को मिले।