Rinku singh 104 meter six
2nd T20I: मुज़ारबानी पर निकला रिंकू का गुस्सा, 104 मीटर का छक्का जड़ते हुए गेंद को स्टेडियम से बाहर भेजा, देखें Video
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पारी का 19वां ओवर करने आये ब्लेसिंग मुज़ारबानी (Blessing Muzarabani) की गेंद पर 104 मीटर का लंबा छक्का जड़ते हुए गेंद को स्टेडियम बाहर फेंक दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे इस मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पारी का 19वां ओवर करने आये तेज गेंदबाज मुज़ारबानी की चौथी गेंद पर रिंकू ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 104 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया जो स्टेडियम के बाहर चला गया। रिंकू ने ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्का मारा था। रिंकू ने इस मैच में 22 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहले मैच में रिंकू जब 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे तब उनकी काफी आलोचना की गयी थी जिसका जवाब आज उन्होंने बल्ले से दे दिया। रिंकू आज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे।
Related Cricket News on Rinku singh 104 meter six
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18