Rishabh pant sister
'इंसानियत नहीं है क्या...', ऋषभ पंत को Ambulance में शिफ्ट करते वक्त उनकी बहन का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो
क्रिकेटर ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई ले जाया गया। कार दुर्घटना में घायल होने के बाद उनका इलाज चल रहा है। पंत का ईलाज और बेहतर तरीके से हो सके इसलिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वो बीसीसीआई के डॉक्टरों की सीधी निगरानी में रहेंगे। पंत को मुंबई शिफ्ट किए जाने की खबर जैसे ही सामने आई वैसे ही क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए मीडिया कर्मियों ने देहरादून के मैक्स अस्पताल परिसर का घेराव कर लिया।
इसके परिणामस्वरूप अस्पताल में भीड़भाड़ हो गई और ऋषभ पंत को एम्बुलेंस में शिफ्ट करने में बाधा देखी गई। इस दौरान हदपार भीड़भाड़ को देखकर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत (Sakshi Pant) चिढ़ गई और रास्ते में आने वाले लोगों पर चिल्ला उठीं। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की बहन से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।