Rohit sharma tweet
'भईया? क्या हो रहा है, सब ठीक है ना?, रोहित शर्मा के अजीबोगरीब ट्वीट देखकर चहल ने जताई चिंता
Rohit Sharma Twitter Hacked: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट से मंगलवार को अजीबोगरीब ट्वीट देखने को मिले, जिसके बाद फैंस ने अंदाज लगाया है कि कप्तान रोहित का अकाउंट हैक हो चुका है और अब हैकर ही उसे चला रहा है। रोहित शर्मा के अकाउंट से शेयर किये गए ट्वीट इतने अजीब थे, जिन्हें देखकर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी हैरान रह गए हैं, जिस वज़ह युजवेंद्र चहल ने भी रोहित शर्मा को रिप्लाई करते हुए चिंता जताई है औरृ उनका हाल चाल भी पूछा है।
रोहित शर्मा के अकाउंट से मंगलवार को तीन ट्वीट किए गए हैं। जिसमें से पहले में लिखा है कि 'मुझे टॉस पसंद है, खासकर तब जब वो मेरे पेट पर आकर गिरे।' दूसरा ट्वीट पहले वाले से भी थोड़ा ज्यादा अजीब है क्योंकि उसमें मधुमक्खी के छत्ते को बॉक्सिंग बैग से कंपेयर किया गया है। जिसके बाद तीसरे ट्वीट में रोहित के अकाउंट से लिखा गया कि 'क्रिकेट बॉल खाने लायक होती हैं, है ना?'
Related Cricket News on Rohit sharma tweet
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago