Saransh jain catch
Prabhsimran Singh का टूटा दिल, Saransh Jain ने पकड़ा बवाल कैच और नहीं पूरी करने दी सेंचुरी; देखें VIDEO
Saransh Jain Catch Video: पंजाब (Punjab) के कप्तान प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने मंगलवार, 13 जनवरी को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 86 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के ठोककर 88 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि एक समय उन्हें मैदान बल्लेबाज़ी करता देख ऐसा लग रहा था कि वो बड़ा शतक बनाएंगे, लेकिन विपक्षी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सारांश जैन (Saransh Jain) ने ऐसा होने नहीं दिया और एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।
सारांश जैन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच: ये घटना पंजाब की पारी के 30वें ओवर में देखने को मिली। मध्य प्रदेश के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ कुलदीप सेन करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने आक्रमता दिखाई और चौका जड़ने की कोशिश में गलती कर बैठे। यहां पंजाब के कप्तान ने ऑफ साइड के काफी बाहर की गेंद को कवर की तरफ हवा में मारा था जिसे सारांश जैन ने लपक लिया और प्रभसिमरन की पारी को समाप्त किया। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Related Cricket News on Saransh jain catch
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56