Sarfaraz ahmed retirement
VIDEO: 'जिस चीज़ का इंतजार कर रहे हो वो भी होने वाला है', क्या रिटायरमेंट लेने का मन बना चुके हैं सरफराज अहमद?
पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास के संकेत दे दिए। पूर्व कप्तान ने कहा कि उनके पास उनके करियर के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जितवाने वाले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आगामी चैंपियंस टी-20 कप में फहीम अशरफ की अगुआई वाली डॉल्फिंस के मेंटर होंगे।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पांच टीमों के टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर मीडिया ने पाकिस्तान टीम में उनके भविष्य के बारे में पूछा। जवाब में विकेटकीपर बल्लेबाज ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि कहने के लिए कुछ नहीं बचा है और संकेत दिया कि वो जल्द ही अपने संन्यास की घोषणा करेंगे। वायरल वीडियो में सरफराज कहते हैं, "देखिए, जहां तक मेरे करियर का सवाल है। मुझे लगता है, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। कुछ भी नहीं बचा है। मुझे पता है कि आप किसका इंतजार कर रहे हैं और ये जल्द ही होगा।"