Sarthak ranjan
Advertisement
कौन है सार्थक रंजन? पोलिटिशन पप्पू यादव के बेटे को केकेआर ने 30 लाख में खरीदा
By
Shubham Yadav
December 17, 2025 • 14:30 PM View: 547
आईपीएल 2025 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़ा पर्स लेकर पहुंचा था और उन्होंने कैमरुन ग्रीन और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च करके अपने पैसे का सही इस्तेमाल भी किया। हालांकि, अपनी बड़ी खरीदारी के बीच, तीन बार की चैंपियन टीम ने कम जाने-पहचाने सार्थक रंजन को भी 30 लाख रुपये में साइन किया।
सार्थक, के ऑक्शन में बिकते ही वो सोशल मीडिया पर छा गए और हर कोई उनके बारे में सर्च करने लगा। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि सार्थक राजनेता राजेश रंजन के बेटे हैं, जिन्हें पप्पू यादव के नाम से भी जाना जाता है। जब IPL 2026 के ऑक्शन में सार्थक का नाम आया, तो उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीद लिया गया। 29 साल के सार्थक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। सार्थक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Sarthak ranjan
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement