Services
रणजी ट्रॉफी में चोट से जूझते हुए पुजारा ने खेली 91 रन की साहसी पारी, सलेक्टर्स को किया सोचने पर मजबूर
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र की तरफ से बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इसकी एक झलक उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ दिखाई। उन्होंने चोट के बावजूद 91 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और मैच को ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई। पुजारा शतक बनाने में नौ रन से चूक गए, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 62वां शतक होता। शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ नजरअंदाज किया गया।
पीठ की चोट के कारण रिटायर हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पूरी पारी के दौरान जबरदस्त डेडिकेशन दिखाया। पुजारा ने सर्विसेज के खिलाफ क्रीज पर रहने के दौरान कुछ शानदार शॉट्स खेले। उन्होंने 133 गेंद का सामना करते हुए 10 चौको की मदद से 91 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अपनी इस पारी के दौरान पुजारा रणजी ट्रॉफी में 7000 रन बनाने वाले सौराष्ट्र के दूसरे बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले सितांशु कोटक ने 7000 का आंकड़ा पार किया था।
Related Cricket News on Services
-
Syed Mushtaq Ali Trophy: रवि बिश्नोई के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान ने सर्विसेस को 6 विकेट से हराया
रवि बिश्नोई की लेग स्पिन के बाद अंकित लाम्बा के अर्धशतक के बूते राजस्थान ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में सर्विसेस को छह विकेट से हरा दिया। एमराल्ड हाई स्कूल मैदान ...