Advertisement

2 चौके 7 छक्के! Shivam Dube ने SMAT में मचाई खलबली, 9 बॉल पर चौके-छक्के ठोक बनाए 50 रन; देखें VIDEO

Shivam Dube In Syed Mushtaq Ali Trophy: शिवम दुबे ने सर्विसेज के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर महज़ 37 बॉल पर तूफानी अंदाज में नाबाद 71 रनों की पारी खेली है।

Advertisement
2 चौके 7 छक्के! Shivam Dube ने SMAT में मचाई खलबली, 9 बॉल पर चौके-छक्के ठोक बनाए 50 रन; देखें VIDEO;
2 चौके 7 छक्के! Shivam Dube ने SMAT में मचाई खलबली, 9 बॉल पर चौके-छक्के ठोक बनाए 50 रन; देखें VIDEO; (Shivam Dube)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 03, 2024 • 01:24 PM

Shivam Dube Video: भारतीय टीम के हार्ड हिटर बैटर शिवम दुबे (Shivam Dube) अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। वो लंबे-लंबे छक्के मारकर विपक्षी टीम में खलबली मचाने का दम रखते हैं और ऐसा ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी करके दिखाया है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में मंगलवार, 3 दिसंबर को मुबंई और सर्विसेज के बीच मुकाबला खेला जा रहा है जहां शिवम दुबे ने महज़ 37 बॉल पर तूफानी अंदाज में नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर अपना दम दिखाया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 03, 2024 • 01:24 PM

चौके-छक्के ठोककर 9 बॉल पर जड़े 50 रन

Trending

ये मुकाबला है हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है जहां शिवम दुबे सर्विसेज की टीम के गेंदबाज़ों के लिए काल बन गए। आलम ये रहा कि उन्होंने महज़ 7 छक्के जड़ते हुए 42 रन और 2 चौके जड़ते हुए 8 रन बनाए। यानी कुल मिलाकर उन्होंने 9 बॉल पर ही चौके-छक्के की मदद से 50 रन ठोक डाले।

आपको बात दें कि इस मैच में शिवम दुबे के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन यहां SKY भी तेज से रन बनाने के मामले में शिवम दुबे की बराबरी नहीं कर पाए। सूर्यकुमार यादव ने जहां 152 की स्ट्राइक रेट से 70 रन की पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे ने 191 की स्ट्राइक रेट से आंतक माचकर रन बनाए।

IPL में इस टीम के लिए खेलेंगे शिवम दुबे

गौरतलब है कि आगामी आईपीएल सीजन में शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नज़र आएंगे। इस धाकड़ बल्लेबाज़ को सीएसके ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। आपको बता दें कि पिछले चार सालों से वो आईपीएल में सीएसके के लिए खेल रहे हैं और इस टीम का हिस्सा बनने के बाद से ही उनके खेल में काफी परिवर्तन देखने को मिला है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पिछले दो सीजन में तो दुबे ने सभी मैच खेले हैं और लगभग दोनों ही बार 400 रन तक आंकड़ें को टच किया है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का रहा है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि एक बार फिर वो सुपर किंग्स के लिए ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement