Shashank singh six
VIDEO: धर्मशाला में शशांक सिंह का विस्फोटक छक्का, मयंक यादव की गेंद छत के पार
धर्मशाला के मैदान में पंजाब किंग्स के शशांक सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान खींचा। मयंक यादव की तेज़ गेंद को शशांक ने इतना ज़बरदस्त तरीके से फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ा कि गेंद स्टेडियम की छत को टकराकर स्टेडियम के बाहर चली गई। उनकी इस छोटी लेकिन विस्फोटक पारी (33 रन, 15 गेंद) ने पंजाब को एक मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया और दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
आईपीएल 2025 के धर्मशाला स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शशांक सिंह ने अपनी बल्लेबाज़ी से मैच में जान फूंक दी। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव के खिलाफ उन्होंने ऐसा छक्का जड़ा, जो सीधे स्टेडियम की छत से टकराक स्टेडियम के बाहर जा गिरा। यह शॉट फाइन लेग के ऊपर से लगाया गया और पूरी तरह टाइमिंग और ताक़त का नमूना था। शशांक ने 15 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे।
Related Cricket News on Shashank singh six
-
IPL 2025: प्रभसिमरन की 91 रनों की तूफानी पारी, पंजाब ने लखनऊ को दिया 237 रनों का टारगेट
प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर 91 रन की धमाकेदार पारी खेली, पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 236/5 रन बनाए। ...