Smriti mandhana hundred
The Hundred: स्मृति मंधाना की द हंड्रेड में वापसी, इस टीम के लिए खेलती आएंगी नज़र
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना एक बार फिर इंग्लैंड के लोकप्रिय टूर्नामेंट द हंड्रेड में वापसी करने जा रही हैं। वो 2026 सीज़न के लिए मैनचेस्टर सुपर जायंट्स टीम से जुड़ गई हैं। पिछले सीज़न में वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाई थीं, लेकिन अब उनकी वापसी से टीम को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस टीम में पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग और इंग्लैंड की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन जैसी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं।
बाएं हाथ की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी क्लास और निरंतरता के लिए जानी जाती हैं। वो मैनचेस्टर सुपर जायंट्स में सीधे साइन की गई हैं। गौरतलब है कि इस फ्रेंचाइज़ी का नाम पहले मैनचेस्टर ओरिजिनल्स था, जिसे हाल ही में बदलकर सुपर जायंट्स कर दिया गया है। मंधाना के आने से टीम के टॉप ऑर्डर को अनुभव, स्थिरता और आक्रामकता का फायदा मिलेगा।
Related Cricket News on Smriti mandhana hundred
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago