Snehith reddy
VIDEO: इंडिया में जन्म और न्यूजीलैंड के लिए शतक, स्नेहित रेड्डी ने शुभमन गिल स्टाइल में मनाया जश्न
स्नेहिथ रेड्डी की नाबाद 125 गेंदों में 147 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को पूर्वी लंदन के बफ़ेलो पार्क में खेले गए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में नेपाल को 64 रनों से हरा दिया। रेड्डी ने अपनी इस मैराथन पारी में 11 चौके और 6 छक्के भी लगाए। ये उनकी पारी का ही असर था कि कीवी टीम 8 विकेट पर 302 रन बनाने में सफल रही और बाद में मेसन क्लार्क ने 25 रन पर 3 विकेट लेकर नेपाल को 9 विकेट पर 238 रन पर रोक दिया।
इस मैच में 147 रनों की मैराथन पारी खेलने वाले रेड्डी की कहानी काफी दिलचस्प है। स्नेहित रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश (भारत) के विजयवाड़ा में हुआ। स्नेहित का परिवार उन्हें 6 महीने की उम्र में ही लेकर न्यूज़ीलैंड चला गया। ऑकलैंड में 7 साल रहने के बाद वो हैमिल्टन शिफ्ट हो गए। मज़े की बात ये है कि स्नेहित के पिता भी क्लब लेवल क्रिकेट खेल चुके हैं।
Related Cricket News on Snehith reddy
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56