Advertisement
Advertisement

Stanley jackson

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वो कामयाब कप्तान, जिसपर कलकत्ता में एक क्रांतिकारी लड़की ने 5 गोलियां दागी थी
Image Source:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वो कामयाब कप्तान, जिसपर कलकत्ता में एक क्रांतिकारी लड़की ने 5 गोलियां दागी थीं 

By Charanpal Singh Sobti July 11, 2023 • 08:39 AM View: 1901

Ashes Series: एजबेस्टन में एशेज शुरू हो गई और टेस्ट एवं सीरीज की पहली गेंद जैक क्राउली ने खेली। पहले सेशन में उन का स्कोर 61 रन था- इंग्लैंड में एशेज में पहली गेंद खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने, 1899 के ओवल टेस्ट के बाद पहली बार, पहले सेशन में 61 या उससे ज्यादा रन बनाए। तब ये रिकॉर्ड स्टेनली जैक्सन (Stanley Jackson) ने बनाया था। इसके बाद जब जो रुट ने 100 रन पूरे किए- तब भी उनका नाम, इंग्लैंड में बनाए 100 की गिनती पर चर्चा में आया था। यूं तो स्टेनली जैक्सन का परिचय ये है कि वे 1893 और 1905 के बीच इंग्लैंड के लिए 20 टेस्ट खेले- 1415 रन, 5 शतक, 48.79 औसत। ये सभी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध थे इंग्लैंड में। 

एशेज 1905 के दौरान 5 टेस्ट में कप्तानी की- 2 टेस्ट जीते पर टॉस सभी 5 जीते। उस सीरीज में 70 की औसत से 492 रन बनाए- लीड्स में 144*, मैनचेस्टर में 113, नॉटिंघम में 82* तथा द ओवल में 76 और 31 रन। साथ में 15.46 औसत पर 13 विकेट भी लिए। दोनों टीम में से वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी औसत में टॉप पर थे। इस सीरीज की एक और बड़ी मजेदार बात ये है कि दोनों कप्तान स्टेनली जैक्सन (इंग्लैंड) और जो डार्लिंग (ऑस्ट्रेलिया) का जन्म दिन एक ही था और ऐसा अद्भुत रिकॉर्ड बनाने वाली ये कप्तान की एकमात्र जोड़ी है।   

Related Cricket News on Stanley jackson