Super smash 2023 24
WATCH: अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, क्या ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे बेस्ट रिले कैच?
क्रिकेट के मैदान पर आपने कैच तो कई देखे होंगे लेकिन न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश 2023-24 टूर्नामेंट के 22वें मैच में जो कैच देखने को मिला वो अद्भुत था। बेसिन रिजर्व में वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच सुपर स्मैश 2023/24 का मैच खेला जा रहा था और इस मैच की दूसरी पारी के दौरान न्यूजीलैंड के दो घरेलू खिलाड़ियों ने मिलकर बाउंड्री पर ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।
इस मैच की दूसरी पारी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम 148 रनों का पीछा कर रही थी, क्रीज पर ब्लैक कैप्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विल यंग और जैक बॉयल के साथ मेहमान टीम ने सधी हुई शुरुआत की थी लेकिन माइकल सेडॉन द्वारा फेंके गए छठे ओवर की दूसरी गेंद पर यंग की किस्मत उन्हें दग़ा दे गई।यंग ने एक हवाई स्ट्रेट ड्राइव खेला और उनका कनेक्शन देखकर ऐसा लगा कि ये गेंद सीमा के पार 6 रन के लिए चली जाएगी लेकिन मिड-ऑन पर खड़े ट्रॉय जॉनसन गेंद की ओर तेजी से भागते रहे और बाउंड्री के पार जाने से पहले गेंद को लपक लिया।
Related Cricket News on Super smash 2023 24
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18