Advertisement

WATCH: अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, क्या ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे बेस्ट रिले कैच?

क्रिकेट के मैदान पर आपने कैच तो कई देखे होंगे लेकिन न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश 2023-24 टूर्नामेंट के 22वें मैच में जो कैच देखने को मिला वो अद्भुत था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 13, 2024 • 15:58 PM
WATCH: अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, क्या ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे बेस्ट रिले कैच?
WATCH: अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, क्या ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे बेस्ट रिले कैच? (Image Source: Google)
Advertisement

क्रिकेट के मैदान पर आपने कैच तो कई देखे होंगे लेकिन न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश 2023-24 टूर्नामेंट के 22वें मैच में जो कैच देखने को मिला वो अद्भुत था। बेसिन रिजर्व में वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच सुपर स्मैश 2023/24 का मैच खेला जा रहा था और इस मैच की दूसरी पारी के दौरान न्यूजीलैंड के दो घरेलू खिलाड़ियों ने मिलकर बाउंड्री पर ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।

इस मैच की दूसरी पारी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम 148 रनों का पीछा कर रही थी, क्रीज पर ब्लैक कैप्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विल यंग और जैक बॉयल के साथ मेहमान टीम ने सधी हुई शुरुआत की थी लेकिन माइकल सेडॉन द्वारा फेंके गए छठे ओवर की दूसरी गेंद पर यंग की किस्मत उन्हें दग़ा दे गई।यंग ने एक हवाई स्ट्रेट ड्राइव खेला और उनका कनेक्शन देखकर ऐसा लगा कि ये गेंद सीमा के पार 6 रन के लिए चली जाएगी लेकिन मिड-ऑन पर खड़े ट्रॉय जॉनसन गेंद की ओर तेजी से भागते रहे और बाउंड्री के पार जाने से पहले गेंद को लपक लिया।

Trending


इस दौरान उन्होंने अपना संतुलन नहीं खोया और जब उन्हें पता चला कि वो बाउंड्री के पार जाने वाले हैं तभी उन्होंने गेंद को सीमा रेखा के अंदर हवा में उछाल दिया और कप्तान निक केली ने कैच को पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया। इस जोड़ी का ये कैच देखकर कुछ फैंस इसे क्रिकेट इतिहास का बेस्ट रिेले कैच तक कह रहे हैं जबकि कुछ का मानना है कि ये इस दशक का बेस्ट कैच है।

Also Read: Live Score

हालांकि, केली और जॉनसन की इस शानदार फील्डिंग के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। बॉयल ने बाद में 57 रन बनाए और इसके बाद न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डग ब्रेसवेल ने केवल 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा पूरा किया। हालांकि, इस मैच में हार के बावजूद, वेलिंगटन की टीम केवल आठ राउंड रॉबिन मुकाबलों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।


Cricket Scorecard

Advertisement