क्रिकेट के मैदान पर आपने कैच तो कई देखे होंगे लेकिन न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश 2023-24 टूर्नामेंट के 22वें मैच में जो कैच देखने को मिला वो अद्भुत था। बेसिन रिजर्व में वेलिंगटन और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच सुपर स्मैश 2023/24 का मैच खेला जा रहा था और इस मैच की दूसरी पारी के दौरान न्यूजीलैंड के दो घरेलू खिलाड़ियों ने मिलकर बाउंड्री पर ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।
इस मैच की दूसरी पारी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम 148 रनों का पीछा कर रही थी, क्रीज पर ब्लैक कैप्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विल यंग और जैक बॉयल के साथ मेहमान टीम ने सधी हुई शुरुआत की थी लेकिन माइकल सेडॉन द्वारा फेंके गए छठे ओवर की दूसरी गेंद पर यंग की किस्मत उन्हें दग़ा दे गई।यंग ने एक हवाई स्ट्रेट ड्राइव खेला और उनका कनेक्शन देखकर ऐसा लगा कि ये गेंद सीमा के पार 6 रन के लिए चली जाएगी लेकिन मिड-ऑन पर खड़े ट्रॉय जॉनसन गेंद की ओर तेजी से भागते रहे और बाउंड्री के पार जाने से पहले गेंद को लपक लिया।
इस दौरान उन्होंने अपना संतुलन नहीं खोया और जब उन्हें पता चला कि वो बाउंड्री के पार जाने वाले हैं तभी उन्होंने गेंद को सीमा रेखा के अंदर हवा में उछाल दिया और कप्तान निक केली ने कैच को पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया। इस जोड़ी का ये कैच देखकर कुछ फैंस इसे क्रिकेट इतिहास का बेस्ट रिेले कैच तक कह रहे हैं जबकि कुछ का मानना है कि ये इस दशक का बेस्ट कैच है।
For those who can’t see it in other countries pic.twitter.com/H0zDnJurgE
— Rob Moody (@robelinda2) January 13, 2024