T20 world cup 2024 rules
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से होगी 'Stop Clock' की शुरुआत, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखा गया रिजर्व डे
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नियमों का ऐलान कर दिया है। इस टी-20 वर्ल्ड कप से ही लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ओवरों के बीच स्टॉप-क्लॉक का उपयोग भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल और दो सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा है।
आईसीसी की वार्षिक बोर्ड बैठक के बाद शुक्रवार (15 मार्च) को ये फैसले लिए गए। स्टॉप-क्लॉक जून 2024 से सभी वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में स्थायी हो जाएगी और इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से होगी। दिसंबर 2023 में, आईसीसी ने पुरुषों के सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्टॉप क्लॉक का ट्रायल किया था। ये ट्रायल अप्रैल 2024 तक चलना था। हालांकि, समय पर मैच पूरा होने के संदर्भ में इसने पहले ही परिणाम दे दिए थे।