Taruwar kohli
IPL में दो कोहली एक साथ- विराट तो स्टार बन गए और लेकिन दूसरा फुस्स, कौन था वो?
इस सीजन में जो नए खिलाड़ी सनसनी के साथ चमके उनमें से एक नाम सुयश शर्मा (Suyash Sharma) का है। उनके जिस रिकॉर्ड की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह ये कि किसी भी तरह का सीनियर क्रिकेट का कोई भी मैच खेले बिना सीधे आईपीएल खेले। सच ये है कि ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले 19 साल के लेग स्पिनर सुयश शर्मा (नाइट राइडर्स) पहले क्रिकेटर नहीं- कई और भी हैं जो आईपीएल डेब्यू से पहले कोई फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए या अन्य टी 20 मैच नहीं खेले थे। आईपीएल का डेब्यू सीजन 2008 और उसी सीजन में तरुवर कोहली (Taruwar Kohli), दिनेश सालुंके और सिद्धार्थ चिटनिस ने ये रिकॉर्ड बनाया था। विराट कोहली (Virat Kohli) भी खेले थे पर वे सीनियर क्रिकेट में डेब्यू कर चुके थे। तो 2008 सीजन में, एक नहीं, दो कोहली की चर्चा थी- एक विराट और दूसरे तरुवर।
आज सरनेम कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में ख़ास है पर सिर्फ विराट की बदौलत- तरुवर कहां गए? ये दोनों असल में एक साथ 2008 अंडर-19 विश्व कप में चमके- विराट 235 रन और तरुवर 218 रन जिसमें लगातार तीन 50 थे। जिन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने टाइटल जीता उनमें से एक तरुवर की बैटिंग भी थी।
Related Cricket News on Taruwar kohli
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18