Tom banton injury
Advertisement
VIDEO: टॉम बैंटन बने करोड़ों के लिए मिसाल, एक टांग पर की बैटिंग और लगाया रिवर्स स्वीप
By
Shubham Yadav
September 13, 2024 • 11:14 AM View: 343
समरसेट के बल्लेबाज टॉम बैंटन ने सर्रे के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन मैच में कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो हर क्रिकेट फैन के चहीते बन गए हैं। बैंटन ने इस मैच में एक टांग पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बैंटन उस समय क्रीज पर आए जब उनकी टीम दूसरी पारी में 153/9 पर लड़खड़ा रही थी।
घुटने की चोट से जूझने के बावजूद, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अदम्य साहस दिखाया और 65 गेंदों पर 46 रन जोड़े। उनकी शानदार पारी का मुख्य आकर्षण एक पैर पर रिवर्स स्वीप था। उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का सामना करते हुए ये शानदार शॉट खेला। बैंटन के बल्ले से ये शॉट लगते ही किसी भी क्षेत्ररक्षक ने गेंद का पीछा नहीं किया और गेंद डीप बैकवर्ड पॉइंट से होते हुए बाउंड्री रोप को पार कर गई।
Advertisement
Related Cricket News on Tom banton injury
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement