Tom walter
साउथ अफ्रीका को मिला नया कोच रॉब वॉल्टर के बाद ये दिग्गज बना हर फॉर्मैट का कोच
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार, 9 मई को अपनी क्रिकेट टीम के नए व्हाइट बॉल कोच की घोषणा कर दी। शुकरी कॉनराड को साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम का नया व्हाइट-बॉल हेड कोच बनाया गया है। उन्होंने रॉब वाल्टर की जगह ली है, जिन्होंने प्रोटियाज के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालीफाई न कर पाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
कॉनराड, जो साउथ अफ्रीका के रेड-बॉल कोच के रूप में काम कर चुके हैं, 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक व्हाइट-बॉल कोच के रूप में काम करेंगे। कॉनराड की नई भूमिका में पहला काम जुलाई में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रोटियाज की टी-20 सीरीज से शुरू होगा। सीएसए के राष्ट्रीय टीमों और उच्च प्रदर्शन के निदेशक एनोच एनक्वे ने कहा, "रेड-बॉल टीम के साथ शुकरी का ट्रैक रिकॉर्ड अपने आप में बोलता है। उन्होंने एक ठोस नींव रखी है और टेस्ट माहौल में एक मजबूत पहचान बनाई है। मैं उन्हें व्हाइट-बॉल स्पेस में प्रोफ़ाइल और संरचना लाते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।"
Related Cricket News on Tom walter
-
WATCH: माइकल नीसर ने दिया करिश्मे को अंज़ाम, बाउंड्री पर पकड़ा गया बवाल कैच
बिग बैश लीग 2023-24 के फाइनल में माइकल नीसर ने बाउंड्री के पास एक ऐसे कैच को अंज़ाम दिया जो शायद आप बहुत कम देख पाएंगे। ...